Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Delhi News : चार मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबे 12 लोगों की तलाश जारी

Delhi News : दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके वेलकम में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब ईदगाह रोड स्थित जनता कॉलोनी की चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इमारत के मलबे में करीब 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव के लिए फायर विभाग की सात टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Delhi News : अब तक मलबे से आठ लोगों को बाहर निकाला गया है, जिन्हें जीटीबी और जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 32 वर्षीय परवेज, 19 वर्षीय नावेद, 21 साल की सीजा, 56 साल की दीपा, 60 वर्षीय गोविंद, 27 साल के रवि कश्यप, 27 साल की ज्योति और 14 महीने की एक बच्ची शामिल हैं।

Delhi News : हादसे के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और मलबा हटाकर तीन लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद फायर विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है और बचाव कार्य लगातार जारी है। एक-एक ईंट हटाकर राहतकर्मी मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories