Corruption : जबलपुर/लाला लाजपत राय वार्ड। परशुराम बस्ती में रविवार को स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क की मांग को लेकर ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाते हुए बस्तीवासियों ने कच्ची सड़क पर बेशरम के पौधे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल रहे।
Read More : Tragic Accident : नदी की तरह बहे आंसू, सकूली में मासूम की मौत से कांपा गांव
परशुराम बस्ती लाला लाजपत राय वार्ड का हिस्सा है, जहां वर्षों से पक्की सड़क की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो पीढ़ियां बीत गईं, लेकिन आज भी यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। खासकर बरसात के मौसम में स्थिति नारकीय हो जाती है। कच्ची सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे न आवागमन संभव रहता है और न ही आपातकालीन सेवाएं जैसे कि एम्बुलेंस यहां तक पहुंच पाती हैं।
Read More : Super Sanitation League : अहमदाबाद सबसे साफ शहर, लखनऊ की ऐतिहासिक छलांग, इंदौर ‘सुपर लीग’ में
महिलाओं ने जताया गुस्सा
प्रदर्शन के दौरान बस्ती की महिलाओं ने कहा कि यदि किसी को अचानक अस्पताल ले जाना हो तो एम्बुलेंस चालक यहां आने से इनकार कर देता है। बारिश के दौरान बच्चों का स्कूल जाना बंद हो जाता है, और कई बार लोग फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं।