Corona Update : दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर राजधानी में 133 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 52 मरीजों ने कोरोना को मात दी, लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 375 हो गई है।
Corona Update : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृतकों में एक 71 वर्षीय मरीज शामिल है जो पहले से ही निमोनिया, एक्यूट किडनी फेल्योर और सैप्टिक शॉक जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा था। वहीं दूसरी मरीज, 60 वर्षीय महिला, आंतों में रुकावट के कारण पहले से ही अस्पताल में भर्ती थीं और इलाज के दौरान उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
Corona Update : विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात घबराने वाले नहीं हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी है। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचना जैसी सावधानियां अब भी कारगर हैं। दिल्ली सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।
Corona Update : स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आश्वस्त किया है कि सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों में केवल वायरल बुखार जैसे हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं और अस्पतालों को एहतियातन तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Corona Update : एम्स के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन निगरानी बढ़ाना जरूरी है। लक्षणों के आधार पर इलाज करें और बिना जरूरत एंटीबायोटिक न लें। यदि लक्षण गंभीर हों तो तुरंत अस्पताल जाएं।
Corona Update : सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि गंभीर श्वसन लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच की जाए। साथ ही, फ्लू जैसे लक्षणों वाले कम से कम 5 फीसदी मरीजों की सैंपलिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।