Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Clean India Mission : छत्तीसगढ़ के 7 शहरों ने स्वच्छता में रचा इतिहास, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित – बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर सहित कई शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

Clean India Mission : रायपुर | छत्तीसगढ़ एक बार फिर स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में नंबर वन प्रदर्शनकारी राज्यों में शामिल हो गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में प्रदेश के 7 शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग श्रेणियों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किए हैं। 17 जुलाई 2025 को दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन शहरों को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार प्रदान करेंगी।

राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले शहर

इस वर्ष छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को उनकी जनसंख्या श्रेणियों के अनुसार President’s Award से सम्मानित किया जाएगा:

  1. बिलासपुर नगर निगम – बड़े शहर (3 से 10 लाख आबादी)
  2. कुम्हारी नगर पालिका – मध्यम शहर (20 हजार से 50 हजार आबादी)
  3. बिल्हा नगर पंचायत – छोटे शहर (20 हजार से कम आबादी)

इन शहरों ने स्वच्छता, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ओडीएफ स्थायित्व, नागरिक भागीदारी और नवाचार के मानकों पर अव्वल प्रदर्शन किया है।

रायपुर को मिला “Ministry’s Special Award”

राजधानी रायपुर को केंद्र सरकार के नगर विकास मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला “मिनिस्ट्रियल अवार्ड” प्राप्त होगा। यह पुरस्कार नगर निगम रायपुर द्वारा किए गए स्मार्ट और अभिनव स्वच्छता मॉडल, कचरा प्रोसेसिंग, प्लास्टिक वेस्ट न्यूनीकरण, और डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए मान्यता स्वरूप दिया जाएगा।

“सुपर स्वच्छता लीग (SSL)” में 3 शहर शामिल

इस साल से केंद्र सरकार ने Super Swachhta League नामक नई श्रेणी शुरू की है। इस श्रेणी में वे शहर शामिल किए जाते हैं जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में कभी टॉप 3 रैंक पाई हो और इस बार भी टॉप 200 में जगह बनाई हो।

छत्तीसगढ़ से तीन शहर SSL में शामिल हुए हैं:

  1. अंबिकापुर नगर निगम – (50 हजार से 3 लाख आबादी)
  2. पाटन नगर पंचायत
  3. बिश्रामपुर नगर पंचायत – (20 हजार से कम आबादी)

ये शहर वर्षों से स्वच्छता में लीडर रहे हैं और पूरे देश में बेस्ट प्रैक्टिस मॉडल के रूप में देखे जाते हैं।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राज्य के सभी विजेता शहरों को बधाई देते हुए कहा: “छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि दर्शाती है कि हमारी नगरीय प्रशासन प्रणाली, स्थानीय निकाय और जनता मिलकर देश के स्वच्छता मिशन में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह प्रदेश के हर नागरिक की जीत है।”

कैसे बना छत्तीसगढ़ का स्वच्छता मॉडल राष्ट्रीय मिसाल
  • 6R फार्मूला: Reduce, Reuse, Recycle, Recover, Refuse, Redesign
  • कचरा पृथक्करण और प्रोसेसिंग के लिए मॉडल यूनिट्स
  • 100% डोर-टू-डोर कलेक्शन
  • डिजिटल वॉल, ट्रैकिंग ऐप, और क्विक रिस्पांस सिस्टम
  • जन भागीदारी आधारित स्वच्छता अभियान
राज्य के शहरों का प्रदर्शन – एक नजर में:
पुरस्कार श्रेणी शहर का नाम
राष्ट्रपति पुरस्कार बिलासपुर, कुम्हारी, बिल्हा
मिनिस्ट्रियल अवार्ड रायपुर
सुपर स्वच्छता लीग अंबिकापुर, पाटन, बिश्रामपुर

यह सिर्फ अवॉर्ड नहीं, जिम्मेदारी है

स्वच्छता के ये राष्ट्रीय पुरस्कार सिर्फ प्रशंसा नहीं, बल्कि यह संदेश भी देते हैं कि सफाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इन उपलब्धियों ने न केवल छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है, बल्कि बाकी राज्यों को भी प्रेरणा देने का काम किया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories