CG Politics : रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक हुई, जिसमें 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का निर्णय लिया गया।
CG Politics : बैठक के बाद भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा, विधानसभा में पेड़ कटाई पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए सुबह 6 बजे मेरे घर रेड डाली गई।
CG Politics : बघेल ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के उनके बेटे की गिरफ्तारी कर ली गई। “चैतन्य राजनीति में नहीं है, फिर भी उसे टारगेट किया गया। ये कार्रवाई पूरी तरह से अवैधानिक और दुर्भावनापूर्ण है,”उन्होंने कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह बीजेपी की सुनियोजित रणनीति है। *”देवेंद्र यादव, कवासी लखमा, सतनामी समाज के नेताओं को फंसाया जा रहा है। अब मेरे बेटे को भी निशाना बनाया गया है। यह ‘अदानी को प्रदेश सौंपने’ की साजिश का हिस्सा है।
CG Politics : प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, बीजेपी की सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। जल, जंगल, ज़मीन की लूट जारी है, लॉ एंड ऑर्डर खत्म है और कांग्रेस लगातार सड़कों पर लड़ रही है। दीपक बैज ने महादेव एप, शराब दुकानों की बढ़ोतरी, बंद स्कूलों और यूपीएससी घोटाले जैसे मुद्दों का ज़िक्र करते हुए कहा,”सिर्फ बदनाम कर सत्ता में आए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब जो राजनीति में नहीं हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जा रहा है। कांग्रेस डरने वाली नहीं।
CG Politics : बैज ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगी। अगर कोई और एजेंसी बची है, तो उसे भी आजमा लें। हम चुप बैठने वाले नहीं। अब कांग्रेस 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम के ज़रिए सरकार को जवाब देगी।