CG News: बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों से पानी की बोतल पर अधिक कीमत वसूलने की शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। यहां 15 रुपए की बोतल को 20 रुपए में बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
CG News: रेलवे की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टॉल की गतिविधियों की पड़ताल की और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधित वेंडिंग स्टॉल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। रेलवे प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यात्रियों के हितों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।