बिश्रामपुर। CG News : कोयला क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य निधि और पेंशन मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (MPFO) ने अब पीएफ और पेंशन क्लेम से जुड़ी रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने के लिए स्पेशल हॉटलाइन नंबर शुरू किया है। इस संबंध में 18 जुलाई को एक आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है।
CG News : क्यों जरूरी पड़ा हॉटलाइन नंबर?
हाल के महीनों में लगातार यह शिकायतें आ रही थीं कि कर्मचारी अपने पीएफ या पेंशन क्लेम के लिए रिश्वत देने को मजबूर हैं, या उन्हें बेवजह लटकाया जा रहा है। ऐसी घटनाओं को खत्म करने के लिए अब कोई भी कर्मचारी सीधे इस हॉटलाइन नंबर पर कॉल करके संबंधित अधिकारी की शिकायत कर सकता है।
शिकायत मिलते ही उसी दिन निपटेगा मामला:
नए आदेश के अनुसार—
-
यदि किसी कर्मचारी ने भ्रष्टाचार या रिश्वत की शिकायत हॉटलाइन पर दर्ज कराई, तो संबंधित क्षेत्रीय प्रमुख को उसी दिन क्लेम निपटाना होगा।
-
शिकायत मिलते ही उसे शीघ्रता से दर्ज कर सुनवाई करनी होगी, जिससे पीड़ित को तत्काल राहत मिले।
-
यह आदेश कोल मंत्रालय के अधीन कार्यरत एमपीएफओ के आयुक्त (ग्रेविएंस) एनके मिश्रा द्वारा जारी किया गया है।
क्षेत्रीय अधिकारियों को मिले निर्देश:
MPFO के सभी आयुक्त, सहायक आयुक्त और संबंधित अधिकारी अब इस हॉटलाइन नंबर को सभी कर्मचारियों व हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसका उद्देश्य केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना ही नहीं बल्कि विश्वास की बहाली भी है।
क्या बदलेगा इससे?
-
रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई आसान होगी।
-
कर्मचारियों को अपने हक के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा।
-
भ्रष्टाचार मुक्त प्रोसेस से संगठन की छवि बेहतर होगी।