बलौदाबाजार। CG News : जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरदीया में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां जहरीले सांप के काटने से मां और उसकी 9 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
CG News : जानकारी के मुताबिक, धरमू पारदी की पत्नी सतवती पारदी (35 वर्ष) और बेटी देविका (9 वर्ष) अपने घर के फर्श पर सोई हुई थीं। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे एक विषैला सांप घर में घुस आया और दोनों को डस लिया। सांप के डंसने के कुछ देर बाद मां-बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन घबरा गए और तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे।
सीएचसी में इलाज के दौरान बच्ची देविका ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला सतवती की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। बच्ची प्राथमिक शाला में पढ़ती थी और सतवती खेती-किसानी का कार्य करती थी।
एक ही परिवार के दो सदस्यों की असमय मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए।