कवर्धा। CG News : जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा महिलाओं की मौत हो गई। मृतक महिलाएं जंगल में पारंपरिक रूप से उपयोग में लाई जाने वाली चरोटा भाजी तोड़ने गई थीं।
CG News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान तिहरी बाई और रामबाई के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्तेदार थीं। दोनों महिलाएं मंगलवार की शाम जंगल गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बुधवार सुबह खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान दोनों के शव जंगल में पड़े मिले।
सूचना मिलते ही कुकदूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन के दौरान बढ़ते खतरे की ओर भी इशारा करता है, विशेषकर जब लोग आजीविका या पारंपरिक खाद्य संग्रह के लिए जंगलों में निर्भय होकर जाते हैं।