रायपुर। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच तेज़ी पकड़ चुकी है। इस मामले में अब राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए 22 वाणिज्य कर और आबकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आबकारी विभाग द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई मानी जा रही है।
CG Liquor Scam : यह कार्रवाई उस वक्त सामने आई है जब सोमवार, 7 जुलाई को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस घोटाले में शामिल 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष अदालत में लगभग 2300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने इस चार्जशीट को स्वीकार कर लिया है।
चार्जशीट में घोटाले से जुड़े लेन-देन, अवैध वसूली, बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और भारी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति की जानकारी शामिल है। जांच एजेंसियों का दावा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर राज्य को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया।
सरकार द्वारा किए गए इस सख्त कदम को प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में बड़ा संदेश माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि अगला कदम गिरफ्तारी और रिकवरी की दिशा में कब और कैसे उठाया जाएगा।