सरगुजा | Breaking News : सरगुजा ज़िले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो मासूम बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हजार रुपये मांगे गए। यही नहीं, शव ले जाने के लिए कोई वाहन भी मुहैया नहीं कराया गया। मामला जब तूल पकड़ा, तो स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की। धौरपुर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राघवेंद्र चौबे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि रघुनाथपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अमन जायसवाल को पद से हटा दिया गया है। यह पूरी घटना रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के डूबरी गांव की है, जहां दो बच्चे पानी में डूब गए थे। पीड़ित परिवार पहले ही शोक में डूबा था, ऊपर से प्रशासनिक अमानवीयता ने जख्म और गहरा कर दिया। लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्टिंग के बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई हुई। अब निगाहें इस बात पर हैं कि दोषियों पर आगे क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।
Popular Categories