Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Bollywood Kissa: कमाई के बाद भी घाटे में रही ये फिल्म, मेकर्स ने अगली फिल्मों से वसूला नुकसान

Bollywood Kissa: आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ साल 2012 में रिलीज़ हुई थी और इसे पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद इसे आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा। करण जौहर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बताया था कि फिल्म की कमाई के बावजूद उन्हें घाटा क्यों हुआ और कैसे उन्होंने उस नुकसान की भरपाई की।

Bollywood Kissa: करीब 40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म लगभग 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। लेकिन करण जौहर के मुताबिक, फिल्म के निर्माण में जरूरत से ज्यादा खर्च कर दिया गया था, जिससे उन्हें 15 से 20 करोड़ का घाटा हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म में बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर दिए, जो कि न्यूकमर्स की फिल्म के लिहाज़ से काफी था।

Bollywood Kissa: करण जौहर ने आगे बताया कि उन्होंने इस नुकसान की भरपाई अपने एक्टर्स के साथ की गई अन्य फिल्मों से की। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘हंसी तो फंसी’, आलिया भट्ट के साथ ‘टू स्टेट्स’, और वरुण धवन के साथ ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी कम बजट की फिल्मों से उन्होंने न सिर्फ नुकसान की भरपाई की बल्कि मोटा मुनाफा भी कमाया।

Bollywood Kissa: उन्होंने कहा कि ये सभी फिल्में उनके द्वारा किए गए कॉन्ट्रैक्ट के तहत बनी थीं, और इसी रणनीति की वजह से वह नुकसान से उबर पाए। करण जौहर के मुताबिक, बॉलीवुड में एक्टर्स के साथ बल्क फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट इसी तरह के रिस्क मैनेजमेंट के लिए किया जाता है। उनके निर्देशन में बनी हालिया फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories