Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

उज्जैन: बीजेपी नेता का परिवार चार दिन से लापता, लाखों रुपए भी घर से गायब

उज्जैन: शहर के ढांचा भवन क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता दीपक शर्मा का परिवार पिछले चार दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। लापता सदस्यों में उनकी पत्नी सीमा शर्मा, 21 वर्षीय बेटी पलक और 14 वर्षीय बेटा रूद्र शामिल हैं। साथ ही, घर से लाखों रुपये नकद भी गायब हैं। दीपक शर्मा भारतीय जनता पार्टी के बूथ नंबर 168 (सांदीपनि) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि 30 जून की सुबह वे अपनी रोज़मर्रा की प्रॉपर्टी ब्रोकर की नौकरी पर निकले थे। जब दोपहर में घर लौटे तो घर पर ताला लगा मिला। पड़ोसियों से चाबी लेकर जब उन्होंने घर खोला, तो भीतर पत्नी और बच्चों का कोई पता नहीं था।

उज्जैन: पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य किसी पारिवारिक मृत्यु की सूचना देकर बाहर निकले थे, लेकिन शाम तक वे वापस नहीं लौटे। सभी के मोबाइल फोन बंद हैं और कई दिनों की कोशिशों के बाद भी दीपक शर्मा को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। थक-हारकर उन्होंने चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस परिवार की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

Related Articles

Popular Categories