Bilaspur News : बिलासपुर। SECL और NTPC के भारी वाहनों की आवाजाही से एनएच 343 (बलरामपुर-रामानुजगंज) की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस गंभीर स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है।
Bilaspur News : पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने SECL और NTPC को शपथ पत्र के माध्यम से यह बताने को कहा था कि हादसों को रोकने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है। मंगलवार को दोनों कंपनियों ने अपना जवाब पेश किया, लेकिन कोर्ट उनके उत्तरों से असंतुष्ट रहा। इस पर न्यायालय ने दोनों कंपनियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दोबारा शपथ पत्र में संतोषजनक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।