बीजापुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर माओवाद विरोधी अभियान के बीच तेलंगाना के मुलुगु जिले में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की जान चली गई, जबकि कई जवान घायल हो गए। यह विस्फोट वेंकटपुरम के पास घने जंगलों में हुआ, जब पुलिस दल सर्च ऑपरेशन पर था। माओवादियों ने पहले से बिछाई IED में विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया।
घटना उस वक्त हुई जब तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की साझा सुरक्षाबल टीम ‘ऑपरेशन कगार’ के तहत नक्सलियों के अंतिम ठिकानों को ध्वस्त करने की रणनीति पर काम कर रही थी। छत्तीसगढ़ के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सक्रिय नक्सलियों को चारों ओर से घेरने की योजना बनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से खुद सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इस अभियान पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है।