भोपाल। Bhopal News : पाकिस्तान और पीओके में हुए भारतीय सेना के जवाबी एक्शन “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर भारतीय राजनीति में भी प्रतिक्रियाओं की बौछार शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक तीखा बयान देते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर सख्त चेतावनी दी है।
क्या बोले रामेश्वर शर्मा?
पाकिस्तान को समझना होगा कि अगर औकात में रहेगा तो जिंदा रहेगा, लेकिन औकात से बाहर जाएगा तो उसे ज़मीदोज़ कर दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और जैसे भारत ने अपने नागरिकों की जानें गंवाई हैं, वैसे ही वह आतंकवादियों की जान लेकर बदला लेगा। शर्मा ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बना रही है, न कि किसी निर्दोष पाकिस्तानी नागरिक को।
“हम ढूंढ-ढूंढकर आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचाएंगे और कब्रिस्तान तक छोड़ कर आएंगे। अगर पाकिस्तान खुद को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करता है, तो भारतीय सेना उसे भी ध्यान में रखेगी,” उन्होंने कहा।रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस साहसी कार्रवाई के ज़रिए पूरे देश का दिल जीत लिया है।