बलिया। Ballia Road Accident : सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक के लिए निकले श्रद्धालुओं की यात्रा अचानक मातम में बदल गई। नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त सभी श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर बाबा धाम जा रहे थे।
Ballia Road Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही पिकअप तेतारपुर के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लाची देवी (45), हरेंद्र राजभर (60), मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) के रूप में की गई है।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। 21 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सावन के इस पावन समय में श्रद्धालुओं के साथ हुई यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र में शोक का विषय बन गई है।