Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Bhubaneswar News : CE के घर 2 करोड़ कैश जब्त, अचानक खिड़की से होने लगी नोटों की बारिश, विजिलेंस टीम को देखते ही दनादन फेंकने लगा 500 – 500 की गड्डियां

Bhubaneswar News : भुवनेश्वर :ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस समय हड़कंप मच गया जब विजिलेंस विभाग की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सारंगी ने नाटकीय तरीके से अपने अपार्टमेंट की खिड़की से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां नीचे फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे अपार्टमेंट परिसर में नकदी की बारिश होने लगी।

Bhubaneswar News : छापे की जानकारी मिलते ही सारंगी ने घर में मौजूद बड़ी मात्रा में नकदी को खिड़की से फेंककर हटाने की कोशिश की। लेकिन पड़ोसियों और विजिलेंस टीम की मौजूदगी में पूरी राशि जब्त कर ली गई। अब तक सारंगी के विभिन्न ठिकानों से 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Bhubaneswar News : विजिलेंस टीम ने अंगुल, भुवनेश्वर और पिपिली में कुल सात जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। इनमें अंगुल स्थित दो मंजिला आवासीय मकान, भुवनेश्वर का फ्लैट, पुरी का फ्लैट, रिश्तेदार का घर, पैतृक संपत्ति और दफ्तर शामिल हैं।

Bhubaneswar News : अंगुल स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये और भुवनेश्वर के फ्लैट से 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से 500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद हुए, साथ ही कुछ 200, 100 और 50 रुपये के नोट भी मिले।

Bhubaneswar News : यह कार्रवाई कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई थी। 26 अधिकारियों की टीम ने इस तलाशी अभियान को अंजाम दिया, जिसमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 6 एएसआई सहित अन्य स्टाफ शामिल थे। मामले की जांच जारी है।

 

READ MORE:CG CBI NEWS :CBI ने सीनियर अफसर पर कसा शिकंजा,पत्नी और बेटे के नाम पर बनाई 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories