भोपाल। शहर के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में छात्राओं को लव जिहाद के संभावित खतरों से अवगत कराने के लिए ‘सहेली’ नामक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रज्ञा प्रवाह द्वारा किया गया, जिसमें छात्राओं को लव जिहाद की रणनीति, इसके पीछे के षड्यंत्र और इससे सतर्क रहने के उपायों की जानकारी दी गई।
हाल ही में भोपाल में लव जिहाद से जुड़े मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। टीआईटी कॉलेज जैसे संस्थानों में कथित रूप से कई छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण, नशे की लत और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किए जाने के आरोप सामने आए हैं। इसी के मद्देनज़र यह अभियान शुरू किया गया है।
कार्यक्रम के तहत एलएनसीटी विश्वविद्यालय, मानसरोवर विश्वविद्यालय, लक्ष्मीपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एलएनसीटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नेहा बग्गा, बबली शर्मा समेत विभिन्न वक्ताओं ने लव जिहाद के सामाजिक प्रभाव और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
सहेली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और संबंधित कॉलेजों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्राओं से सजग रहने, पहचान की सत्यता जांचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की।