Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

CG NEWS : बेटे चैतन्य से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे ईडी कार्यालय, कही ये बड़ी बात

CG NEWS : रायपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड पर भेजे गए चैतन्य बघेल से मिलने रविवार को उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार ईडी कार्यालय पहुंचे।

CG NEWS : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “मेरे बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है, हम डरने वाले नहीं हैं, ये लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।” पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी खुलासा किया कि चैतन्य की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही सबसे पहले राहुल गांधी और उसके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया था। बेटे से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “अगर आज चैतन्य के दादा जीवित होते, तो वे बेटे की हिम्मत पर गर्व करते। वे खुद भी कई बार मुद्दों पर जेल गए थे।”भूपेश बघेल ने यह आरोप भी लगाया कि **जिनके बयान दर्ज हो चुके हैं, उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वे उनके और उनके बेटे के खिलाफ बयान दें।

CG NEWS : क्या है मामला?

CG NEWS : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान उनके बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोपहर में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया।

CG NEWS : ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल से जुड़ी कुछ कंपनियों को शराब घोटाले से अर्जित करीब 17 करोड़ रुपये की अवैध आय मिली है। एजेंसी के अनुसार, यह घोटाला करीब 1,070 करोड़ रुपये का है और इसमें चैतन्य की भूमिका की भी जांच हो रही है। ईडी के मुताबिक, इस पूरे घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों को लगभग 3,200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

CG NEWS : कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

CG NEWS : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार सुबह से राजीव गांधी चौक स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के सपरिवार कार्यालय पहुंचने के चलते ईडी दफ्तर के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। यह मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ चुका है और आने वाले दिनों में इसकी गूंज छत्तीसगढ़ की सियासत में और तेज़ हो सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Gwalior News : सीसीटीवी में कैद हुई SI की दबंगई, वीडियो वायरल….

ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर...

Related Articles

Popular Categories