रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में फर्जी GST अफसर बनकर लंबे समय से टैक्स चोरी का जाल बुनने वाले अनिल गुप्ता के खिलाफ जांच और भी तेज हो गई है। CBI ने उसे विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां उसकी रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी गई है। अब 17 जुलाई तक CBI की टीम उससे विस्तार से पूछताछ करेगी।
CG News : सूत्रों के मुताबिक अनिल गुप्ता ‘मिश्रा’ नाम से खुद को GST विभाग का अफसर बताकर व्यापारियों, उद्योगपतियों और यहां तक कि सरकारी अफसरों तक से संपर्क साधता था। वह GST की रेड को मैनेज करना, जब्त गाड़ियों को छुड़वाना और टैक्स से जुड़ी फाइलों को ‘सेट’ कराने जैसे मामलों में बिचौलिया बनकर करोड़ों की वसूली करता था।
CBI अब तक 47 से अधिक बिंदुओं पर पूछताछ कर चुकी है और अनिल के मोबाइल से मिली कॉल रिकॉर्डिंग व चैट्स की गहन जांच कर रही है। इन रिकॉर्डिंग्स में कई नामचीन उद्योगपतियों और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जल्द समन जारी हो सकता है।
बताया जा रहा है कि अनिल गुप्ता सिर्फ वसूली नहीं करता था, बल्कि यह रकम विभाग के आला अफसरों तक पहुंचाने का नेटवर्क भी संभालता था। इस मामले में कई रसूखदार नामों के सामने आने की आशंका है, जिससे सरकारी दफ्तरों और व्यापारिक गलियारों में खलबली मच गई है।
CBI की इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में टैक्स और भ्रष्टाचार से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी पड़ताल माना जा रहा है। आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।