Jabalpur News : जबलपुर/देबजीत देब : नर्मदा नदी के जिलहरीघाट में तैराकी सीखने आने वाली 13 साल की एक बच्ची के साथ जबलपुर नगर निगम के पूर्व खेल अधिकारी ने गंदी हरकत कर दी। पूर्व खेल अधिकारी राकेश तिवारी इस बच्ची को तैराकी सिखाते आ रहे थे,लेकिन बीती शाम तैराकी सिखाने वाले नगर निगम जबलपुर के पूर्व खेल अधिकारी ने इस बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर दी।
Jabalpur News : पारिवारिक परिचय होने के चलते रिटायर्ड खेल अधिकारी राकेश तिवारी बच्ची को लेने उसके घर जाया करते थे और तैराकी के बाद उसे घर तक छोड़ते थे लेकिन इस मासूम पर ही उनकी नीयत खराब हुई और बीती शाम घर लौटते वक्त उन्होंने सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी रोकी और मासूम के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़ित बच्ची ने परिजनों को पूरी दास्तान कह सुनाई जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मासूम की शिकायत पर पुलिस ने जबलपुर नगर निगम के पूर्व खेल अधिकारी राकेश तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।