CG NEWS :तिल्दा-नेवरा/सिमगा। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दामाद टीएस कंवर का बलौदाबाजार जिले के सिमगा विश्राम गृह में पत्रकारों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर टीएस कंवर ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि एसोसिएशन के पत्रकार निडर होकर समाज और जनहित में पत्रकारिता करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संरक्षक होने के नाते वे हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे।
CG NEWS : टीएस कंवर ने एसोसिएशन के पत्रकारों से शासन की जनहितकारी योजनाओं को कलम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की अपील की ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने मासिक बैठक की नियमितता और संगठन की गतिविधियों को मजबूती देने की बात कही। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने एसोसिएशन की निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा की।
CG NEWS : इस मौके पर रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र की पत्रकार आशु वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। साथ ही रायपुर से आए कुछ पत्रकारों ने एसोसिएशन की कार्यशैली से प्रभावित होकर सदस्यता लेने की इच्छा जताई।
CG NEWS : बैठक में प्रमुख रूप से टीएस कंवर, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे, मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार संजय निराला, जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष रायपुर रविशंकर गुप्ता, मीडिया प्रभारी अजय नेताम, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष ओंकार साहू, महासचिव मनीषा टंडन, अर्चना वर्मा, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। बैठक के पश्चात प्रदेश संरक्षक टीएस कंवर बिलासपुर संभागीय बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए।