air india News :नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट AI454 में अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान दो यात्रियों के बीच जोरदार बहस और झगड़े की घटना सामने आई। यह घटना विमान के दिल्ली लैंडिंग से ठीक पहले की है, जब एक यात्री गलियारे में खड़ा होकर दूसरे यात्री से जोर-जोर से बहस करने लगा और अपशब्द कहने लगा।
air india News :एयर इंडिया की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, केबिन क्रू उस समय लैंडिंग की तैयारियों में व्यस्त था, तभी एक क्रू सदस्य ने यात्री को दूसरे से उलझते देखा। दूसरे यात्री ने तुरंत शिकायत की कि उसके साथ गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
air india News :स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्रू ने सूझबूझ से काम लेते हुए पीड़ित यात्री को अस्थायी रूप से बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर दिया, जिससे तनाव और ना बढ़े। मामले की जानकारी पायलट को दी गई, जिसने तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा को सूचित किया।
air india News :दिल्ली पहुंचते ही दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि वह अपनी “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर कायम है और किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी ने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।
air india News :12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार
air india News :एयर इंडिया पहले भी एक बड़ी घटना का सामना कर चुकी है। 12 जून 2025 को फ्लाइट AI171 (अहमदाबाद से लंदन गैटविक) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह हादसा Boeing 787–8 ड्रीमलाइनर विमान के साथ हुआ था, जिसमें 242 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 274 मौतों की पुष्टि की गई है, और केवल एक यात्री के जीवित बचने की सूचना है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।