Singrauli News : सिंगरौली/मनु कुमार : सिंगरौली जिले में चोरी और कबाड़ के कारोबार के बीच गहराते संबंध एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते कल बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस लाइन के पास एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने रेलवे लाइन के पार्ट्स से लदी एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। इस पिकअप में लोड की गई सामग्री का संबंध रेलवे की संपत्ति से बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह माल कहां भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग हैं। पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन जिस प्रकार से चोरी की यह खेप सामने आई है, उससे यह संकेत स्पष्ट है कि जिले में संगठित चोरी का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जिसे संभवतः स्थानीय कबाड़ी संचालकों का संरक्षण प्राप्त है।
Singrauli News : कबाड़ी दुकानों पर चोरी का माल?
Singrauli News : बीते कुछ महीनों से सिंगरौली जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। कभी स्कूलों के पंखे, तो कभी सरकारी पाइपलाइन, और अब रेलवे कीमती पार्ट्स — इन घटनाओं के तार अक्सर कबाड़ दुकानों से जुड़ते रहे हैं। ऐसे में यह आशंका भी गहराती जा रही है कि इन दुकानों पर चोरी का सामान आसानी से खपाया जा रहा है। स्थानीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार यह मांग की है कि क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकानों की विधिवत जांच कराई जाए। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अब तक प्रशासन या पुलिस द्वारा ऐसी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे इन दुकानदारों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।
Singrauli News : पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल
Singrauli News : बैढ़न कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और कबाड़ कारोबारियों पर कार्रवाई न होने के चलते, आम जनता के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं न कहीं थाना स्तर पर भी मिलीभगत हो सकती है। पुलिस द्वारा कल पकड़ी गई चोरी की खेप यह दर्शाती है कि गिरोह संगठित है, और यह काम किसी छोटे स्तर पर नहीं हो रहा। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कबाड़ दुकानों पर छापा मारा होता और उनकी संपत्ति का लेखा-जोखा खंगाला गया होता, तो शायद चोरी की इतनी बड़ी खेप तक पहुंचने का मौका ही न मिलता।