Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Share Market Updates : बाजार में सुस्त तेजी, टाइटन लुढ़का, कोटक बैंक में उछाल; 10 जुलाई पर सबकी नजर

Share Market Updates : मुंबई | मंगलवार, 8 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि
निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 25,480 पर ट्रेड कर रहा है।

Share Market Updates बाजार में मिलाजुला रुख:

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में गिरावट, टाइटन में सबसे बड़ी गिरावट (\~5%)
कोटक महिंद्रा बैंक 4% चढ़ा, जोमैटो, टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स में \~1% की तेजी
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में गिरावट, जबकि 19 शेयर हरे निशान पर
NSE के आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की कमजोरी, रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी

Share Market Updates ग्लोबल संकेत:

  • जापान का निक्केई 0.31% की तेजी के साथ 39,711 पर
  • कोरिया का कोस्पी 1.14% ऊपर 3,094 पर
  • हांगकांग का हैंगसेंग 0.86% गिरा, शंघाई कंपोजिट 0.58% चढ़ा
  • अमेरिकी बाजारों में गिरावट:
  • डाउ जोंस 0.94% गिरकर 44,406
  • नैस्डेक 0.92% गिरकर 20,412
  • S\&P 500 0.79% नीचे 6,230 पर बंद

Share Market Updates निवेशकों की भागीदारी:

  • 7 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹321 करोड़ के शेयर बेचे
  • घरेलू निवेशकों ने ₹1,853 करोड़ की खरीदारी की
  • जून में FIIs की कुल खरीद ₹7,488 करोड़ और DIIs की ₹72,673 करोड़ रही

Share Market Updates पिछला दिन: फ्लैट क्लोजिंग

  • 7 जुलाई को सेंसेक्स 10 अंक ऊपर 83,443 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 25,461 पर बिना बदलाव के बंद
  • BEL, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक में गिरावट, कोटक बैंक और HUL में उछाल

10 जुलाई को होगा बाजार की दिशा का फैसला?
वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के अनुसार, 10 जुलाई बाजार के लिए एक निर्णायक दिन हो सकता है।
इस दिन कई बड़े ट्रिगर सक्रिय होंगे:

1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील
2. Q1 कॉर्पोरेट नतीजे
3. विदेशी निवेशकों की पोजिशनिंग
4. टेक्निकल चार्ट संकेत
5. डॉलर-रुपया ट्रेंड

क्या 10 जुलाई से निफ्टी नए हाई की ओर बढ़ेगा या मुनाफावसूली का दौर शुरू होगा?
इस पर सभी निवेशकों की नजरें टिकी हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories