Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

Neet Exam Case : बिजली गुल होने से प्रभावित छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, 47 छात्रों ने दाखिल की याचिका…

इंदौर। Neet Exam Case : राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 2024 में बिजली गुल होने से प्रभावित छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इंदौर समेत देश के अन्य हिस्सों से कुल 47 परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों और बिजली कटौती से हुई असुविधा का हवाला देकर पुनः परीक्षा की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।

Neet Exam Case : इससे पहले इंदौर हाईकोर्ट में भी 75 छात्रों ने इसी मांग को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ताओं के वकील ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हो गई थी, जिससे न केवल छात्रों का समय बर्बाद हुआ बल्कि वे मानसिक रूप से भी विचलित हो गए।

अब इन 47 छात्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में यह मांग की गई है कि जिन छात्रों की परीक्षा बिजली या अन्य कारणों से प्रभावित हुई थी, उन्हें री-एग्जाम का अवसर दिया जाए ताकि उनके भविष्य को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे। वकीलों ने यह भी संकेत दिया है कि अन्य छात्रों को भी इस याचिका में शामिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इंदौर में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर खराब मौसम के चलते लंबे समय तक बिजली गुल रही। इससे कंप्यूटर आधारित परीक्षा के संचालन में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हुआ। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर है और यदि न्यायालय छात्रों के पक्ष में फैसला देता है, तो इससे देशभर के हजारों प्रभावित परीक्षार्थियों को राहत मिल सकती है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories