Chhattisgarh Assembly : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और अविभाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया.
Chhattisgarh Assembly : इसके पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में शामिल हुए.
Chhattisgarh Assembly : सत्र के पहले दिन विधायक राजेश अग्रवाल अम्बिकापुर विधान सभा क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बुलेंस की कमी होने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रेडी-टू-ईट एवं फोर्टीफाईट आटा की आपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं करने वाले स्व-सहायता समूह का चयन कर कार्य दिए जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.