Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG Politics : भूपेश बघेल की नाराजगी खुलकर आई सामने, कांग्रेस में बढ़ती निष्क्रियता पर जताई चिंता, महंत-बैज भूपेश के निशाने पर, बड़े नेता को लेकर कही ये बात

CG Politics :रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पार्टी के भीतर बढ़ती निष्क्रियता और समन्वयहीनता को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का नाम लिए बिना कहा कि कुछ वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करने से बचते हैं। भूपेश ने सवाल उठाया कि यदि सरकार के खिलाफ हम आक्रामक रुख नहीं अपनाएंगे तो जनता के बीच पार्टी की मौजूदगी कैसे दिखेगी।

CG Politics :इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहे, जो दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने सुबह से देर रात तक लगातार कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। बैठक के दौरान भूपेश ने कहा कि जब वह प्रदेश अध्यक्ष थे और टीएस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष थे, तब दोनों ने समन्वय के साथ सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई थी।

CG Politics :पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी बैठक में कहा कि विपक्ष को सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रहना चाहिए, जैसा कि भाजपा राहुल गांधी के नाम से लेकर नेहरू तक हमला करती है। उसी तरह कांग्रेस को भी वर्तमान सरकार के फैसलों और मंत्रियों पर सीधा सवाल उठाना होगा।

CG Politics :बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है, जिससे वे नाराज हैं। उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जा रही, जबकि उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिल सकता है। इससे पार्टी के भीतर समन्वय पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

CG Politics :भूपेश बघेल की नाराजगी की एक वजह यह भी सामने आई कि कुछ कांग्रेस विधायक अब भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। विधानसभा सत्र से पहले तैयार हो रही रणनीति के तहत अब भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कामकाज, घोटालों और विवादास्पद फैसलों को लेकर सरकार और संबंधित मंत्रियों को सीधे घेरने का निर्णय लिया गया है।

CG Politics :इस संबंध में तय हुआ है कि आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक मंत्रियों पर सीधे सवाल लगाएंगे और सदन के भीतर-बाहर भाजपा सरकार को आक्रामक तरीके से घेरने की रणनीति अपनाई जाएगी। साथ ही, आगामी 7 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर में एक बड़ी जनसभा करेंगे, जिसमें भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर किया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories