रायपुर। CG Crime : तालापारा के तैबा चौक इलाके में रहने वाले एक मौलाना पर चार महीने की गर्भवती पत्नी की संदिग्ध मौत को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। पड़ोसियों का आरोप है कि मौलाना ने मदरसे में पढ़ाने वाली एक महिला से नजदीकी बढ़ा ली थी, जिस कारण घरेलू विवाद गहराया और अंततः पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला तब और संदेहास्पद हो गया जब मौलाना ने पत्नी का शव रायपुर में अंतिम संस्कार की बजाय सीधे यूपी के मुरादाबाद ले जाकर दफना दिया।
CG Crime : स्थानीय निवासियों ने बताया कि मौलाना कारी बशीर रायपुर में मदरसा और मुरादाबादी बिरयानी सेंटर चला रहा है। एक दिन पहले उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर वह मोहल्ले के ही एक ऑटो चालक से अस्पताल चलने की गुजारिश करता है। निजी अस्पताल में उसे रेफर किया गया लेकिन सिम्स ले जाने की बजाय वह रास्ते से ही टैक्सी मंगाकर शव के साथ यूपी रवाना हो गया।
बताया जा रहा है कि रास्ते में ही महिला की मौत हो गई थी और 13 जुलाई को मुरादाबाद में चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इधर, मौलाना ने भी सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर दावा किया कि उसकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। उसने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया और पुलिस जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या और साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले में इस घटना को लेकर तनाव और आक्रोश का माहौल है।