Jabalpur News : जबलपुर। शहर में डिजिटल ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला रांझी क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले डॉ. अनूप कुमार घोष, जो वर्तमान में होम्योपैथिक प्रैक्टिस कर रहे हैं, साइबर ठगी का शिकार हो गए।
Jabalpur News : पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें एनसीसी सतीश कुमार नामक व्यक्ति ने खुद को इंडियन आर्मी से बताकर कॉल किया और कहा कि बच्चों का मेडिकल चेकअप करवाना है। इस पर डॉक्टर अनूप ने मानवीयता दिखाते हुए फ्री में चेकअप करने की बात कही, लेकिन ठग ने जोर दिया कि कुछ फीस जरूर लें और इसी बहाने एक लिंक भेजा। जैसे ही डॉक्टर अनूप ने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से ₹1,25,000 की रकम गायब हो गई।
Jabalpur News : घटना के बाद डॉक्टर ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि इस मामले में साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरों और फर्जी कॉल्स से सतर्क रहने की जरूरत को उजागर करती है।