Gwalior News : ग्वालियर: ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित हनुमान चौराहे पर सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब दो ऑटो आपस में टकरा गए। गाड़ी टकराने को लेकर दोनों चालकों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
Gwalior News : विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने सड़क पर ही एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए एक युवक को भी पीट दिया गया। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
Gwalior News : सूचना मिलते ही जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों ऑटो जब्त कर थाने में रखवा दिए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।