Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

International competition : छत्तीसगढ़ की रंजीता ने ताइवान में रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

International competition : रायपुर/ताइपे। छत्तीसगढ़ की बेटी रंजीता साहू ने ताइवान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया है। यह जीत न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। रंजीता ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त दी और प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दुनियाभर से प्रतिभागी शामिल हुए थे, लेकिन रंजीता का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा।

कौन हैं रंजीता?

रंजीता छत्तीसगढ़ के एक छोटे से कस्बे से आती हैं, और शुरुआती संघर्षों के बावजूद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। खेल के प्रति उनका समर्पण और जुनून बचपन से ही नजर आता रहा है। रंजीता फिलहाल राज्य खेल अकादमी से प्रशिक्षण ले रही हैं और यह उनका पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड है।

राज्य सरकार और खेल जगत से बधाइयों का तांता

मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने रंजीता को बधाई दी है। राज्य सरकार ने संकेत दिया है कि रंजीता को आगामी दिनों में विशेष सम्मान और प्रोत्साहन राशि से नवाजा जाएगा।

रंजीता ने क्या कहा?

गोल्ड मेडल जीतने के बाद रंजीता ने कहा,

“यह मेडल मेरे राज्य और देश की हर उस लड़की के नाम है, जो बड़े सपने देखती है। मैं अपने कोच, माता-पिता और पूरे छत्तीसगढ़ का धन्यवाद करती हूं। अगला लक्ष्य एशियन और ओलंपिक लेवल पर देश के लिए मेडल जीतना है।”

स्थानीय स्तर पर जश्न

रंजीता के गांव और स्कूल में जीत की खबर सुनते ही जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने मिठाई बांटी और घर-घर बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Indore News : कुएं में तैरती मिली युवक की लाश…..

इंदौर |Indore News :  इंदौर जिले के महू क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories