रीवा | भूपेन्द्र भदौरिया रिपोर्ट : Rewa MP News : रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात अस्पताल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब सीधी जिले के हनुमानगढ़ निवासी 19 वर्षीय युवक गोपी लाल साकेत की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 8 जुलाई को गुढ़ थाना क्षेत्र के बदवार में सड़क हादसे में घायल हुआ था। उसे तत्काल गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर सोनपाल जिंदल द्वारा सिर की चोट का ऑपरेशन किया गया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई और पेट में भी चीरा लगाया गया जबकि सिर में चोट थी।
Rewa MP News : परिजनों ने यह भी दावा किया कि डॉक्टरों ने गलत दवा दे दी, जिससे युवक की जान चली गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की। मामले पर डॉक्टर अलख प्रकाश का कहना है कि युवक को गंभीर हेड इंजरी थी और ऑपरेशन सफल रहा, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और परिजन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।