Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

Raipur Crime :रायपुर में विदेशी मुद्रा चोरी का फरार आरोपी नुरूल हुसैन गिरफ्तार, अब तक 3 आरोपी दबोचे गए

Raipur Crime :रायपुर : रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बी.के. ट्रांसपोर्ट से 20 हजार अमेरिकी डॉलर की चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी नुरूल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया।

Raipur Crime :जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा अदला-बदली करने वाली **जादवानी फॉरेक्स प्रा. लि. कंपनी** के रायपुर हेड ऑफिस से कर्मचारी द्वारा 20 हजार डॉलर का पैकेट नागपुर ब्रांच भेजा गया था। लेकिन अगली सुबह सूचना मिली कि पार्सल बदला हुआ है और उसमें डॉलर नहीं हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 109/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया था।

Raipur Crime :अब तक इस मामले में **साहिल गोधवानी और आयरिश जुनैद** को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके कब्जे से 20 हजार डॉलर, चार मोबाइल फोन और एक हेक्टर वाहन (क्रमांक CG04 NL 9069) जब्त किया गया था। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब **38 लाख रुपये** आंकी गई है।

Raipur Crime :मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नुरूल हुसैन को दबोचा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। आरोपी **ग्राम खरसिया, जिला रायगढ़** का निवासी है।

Raipur Crime :पुलिस अब इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र असैया, निरीक्षक परेश पांडे, उपनिरीक्षक अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज परिहार समेत साइबर यूनिट की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

Related Articles

Popular Categories