Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Indore News : बीजेपी नेत्री के घर लव जिहाद का आरोप, बजरंग दल की दबिश में फर्जी पहचान उजागर, मुस्लिम युवक फरार

Indore News : इंदौर: इंदौर के बजरंदल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेत्री के घर में चल रहे लव जिहाद के अड्डे पर दबिश देकर हिन्दू नाम से रह रहे एक मुस्लिम युवक को पकड़ा, जो हिंदूवादी नेताओं के चकमा देकर भाग गया।।यह माखन बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव का बताया जा रहा है।।वहीं मौके से मुस्लिम युवक की एक कथित हिन्दू आदिवासी पत्नी भी मिली है जिसका एक बच्चा भी है हालांकि महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया है।

Indore News : इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर में बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव नामक महिला के घर में दिनेश नामक युवक ने चार महीने पहले मकान किराए पर लिया था। जहां दिनेश के साथ उसकी एक पत्नी भी रहती है। इस मामले में रहवासियों को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने बीजेपी नेत्री के घर में चल रहे कथित लव जिहाद के ठिकाने की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी।

Indore News : जिसके बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवक के आई डी कार्ड चैक किया तो उसका असली नाम दानिश पता चला जो दिनेश के नाम से नाम बदलकर रह रहा था और इंदौर के जूना रिसाला इलाके का रहने वाला है।उसने एक आदिवासी महिला से सात पहले शादी की थी लेकिन पूछताछ में शादी का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस दौरान रहवासी पहचान उजागर होने से भड़क उठे और दानिश की पिटाई कर दी। वहीं दानिश बजरंगदल कार्यकर्ताओं को चकमा देकर भाग गया। वहीं बजरंग दल के कार्यकताओं ने दानिश की पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दानिश ने हिन्दू नाम बताकर उससे शादी की थी, जब बजरंगियों ने शिकायत करने की बात कही तो महिला ने मना कर दिया।

Indore News : इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि उसने बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव से मकान किराए पर लेते समय अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर मकान किराए पर लिया था और किराएदार के रूप में पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था। अब बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मकान मालिक किशना यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की है। वहीं दानिश के कहने पर महिला को लेने पहुंचे एक ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories