Shivpuri News :शिवपुरी : शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद के पहाड़ा खुर्द गांव में शनिवार को 75 वर्षीय ओमकारलाल लोधी का निधन हो गया। लगातार बारिश और जर्जर मुक्तिधाम की वजह से शव को घंटों घर पर ही रखा गया। जब बारिश नहीं थमी तो ग्रामीणों ने तिरपाल लगाकर अंतिम यात्रा निकाली और बारिश में ही अंतिम संस्कार किया।
Shivpuri News :ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ा खुर्द पंचायत के तीन गांवों में वर्षों पहले बनाए गए टीनशेड अब जर्जर हो चुके हैं, पर उनकी मरम्मत नहीं कराई गई। पंचायत सचिव और सरपंच एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए। हर साल ऐसी स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।