Shajapur News : शाजापुर/किशोर नाथ राजगुरु : शाजापुर जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती की आड़ में महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Shajapur News : जानकारी के मुताबिक, कालापीपल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला गुरुवार शाम उज्जैन जाने के लिए कालापीपल रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान उसे सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान वाले युवक रिंकू परमार, निवासी राम मंदिर रोड, शुजालपुर मंडी का फोन आया। रिंकू ने महिला से कहा कि वह स्टेशन के बाहर खड़ा है और उसे **सप्राइज़ बर्थडे पार्टी में शामिल होने चलने को कहा।
Shajapur News : रिंकू अपने दोस्त नरेंद्र कोली* के साथ बाइक पर महिला को लेकर शुजालपुर की ओर रवाना हुआ। रास्ते में उन्होंने मेहरखेड़ी रोड पर स्थित संतुष्टि ढाबे पर बाइक रोकी और वहां तीसरी मंजिल पर ले जाकर ढाबा संचालक *रामस्वरूप भिलाला ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी रिंकू और नरेंद्र महिला को अकोदिया रोड के पास नए बायपास के एक खेत में ले गए, जहां रिंकू ने दोबारा दुष्कर्म किया।
Shajapur News : रात में रिंकू के सो जाने पर महिला ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों रिंकू परमार, नरेंद्र कोली और रामस्वरूप भिलाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।