दुर्ग। Durg Bhilai Road Accident : छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने नवविवाहित जोड़े की जिंदगी छीन ली। खुर्सीपार इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवकुमार कुर्रे और उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे के रूप में हुई है, जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
Durg Bhilai Road Accident : जानकारी के मुताबिक, दोनों शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर डिनर के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी खुर्सीपार क्रॉस ओवर ब्रिज के पास पहुंची, वहां पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने और कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर भीड़ को शांत कराया और यातायात बहाल करवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है। सुपेला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।