Burhanpur News: बुरहानपुर : बुरहानपुर एडीएम वीर सिंह चौहान एक्शन मोड मैनेजर उन्होंने कलेक्टर हर्ष सिंह क्या देश पर सभी फर्टिलाइजर दुकानों की जांच क्या देश पर अरिहंत फर्टिलाइजर पहुंचे साथ में कृषि उप संचालक मनोहर सिंह देव के भी मौजूद रहे जिन्होंने दस्तावेजों को कंगाल जिसमें मुख्य रूप से लाइसेंस किसानों के बिल और अन्य दस्तावेजों को दिखा वही गोदाम और दुकान में रखे पेस्टिसाइड्स और फर्टिलाइजर को जच्चा दुकान में पड़े एक्सपायर पेस्टिसाइड्स भी मिले तो वही लाइसेंस गत वर्ष का ही लगा नजर आया इसके बाद नोटिस देने की बात भी कही है।
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में खाद की कालाबाजारी को लेकर इन दोनों कैरेक्टर हर्ष सिंह ने सभी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में एडीएम वीर सिंह चौहान खाद दुकानों पर पहुंचे जहां अरिहंत फर्टिलाइजर में कई अनियमितताएं भी मिली उन्होंने किसानो की लिस्ट मांगे जाने पर उन्हें लिस्ट नहीं नजर आई तथा लाइसेंस गत वर्ष का ही चस्पा किया हुआ नजर आया ,जब दुकानों में दस्तावेजों के साथ-साथ रखे सामान को खंगालने लगे तो अचानक से एक्सपायर्ड पेस्टिसाइड्स भी सामने आया जिस पर नोटिस देने की बात कही ,तो वही बाजार में यूरिया महंगे दामों में कालाबाजारी कर बिक रहे हैं।
Burhanpur News: जिसकी बोरिया और स्टॉक भी खंगाला, वहीं कृषि संचालक मनोहर सिंह देवकी ने कहा कि यहां कई एक्सपायर्ड पेस्टीसाइडस जिसे दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं यह भी कहा कि एक्सपायर पेस्टिसाइड्स भी था लेकिन बिक्री काउंटर पर ना पाया जाना भी अच्छा ही है वरना जुर्माना भी तय हो सकता था इन्हें साइड से भी हटाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही मौके से हमारे संवाददाता ने की खास बातचीत..