Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

TOP 10 News Today 17 July 2025 : निशाने पर आज : दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, नासिक : कार और बाइक की टक्कर में 7 की मौत, कोलार में फटा नया स्मार्ट मीटर, लोगों में दहशत, महिला जनपद सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता, रायपुर में पकड़ा गया लाखों का नेपाली गांजा…

1 . दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग…..

दिल्ली | Indigo Flight Emergency Landing : दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी ने यात्रियों को घबराने पर मजबूर कर दिया। एयरबस A320neo (फ्लाइट संख्या 6E-6271) जब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर थी, तब अचानक एक इंजन में खराबी आ गई। रात करीब 9:25 बजे पायलट ने यात्रियों को इंजन फेल होने की जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा कर दी। डर और तनाव के माहौल के बीच विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 9:52 बजे उतार लिया गया।

2 . Arang Crime News : पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या……..

आरंग। Arang Crime News : राजधानी रायपुर से लगे आरंग ब्लॉक के ग्राम उमरिया में तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नेशनल हाईवे-53 किनारे स्थित एचपी पेट्रोल पंप में ड्यूटी कर रहे युवक की किसी अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना लगभग सुबह 3 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नियमित रूप से इस पेट्रोल पंप पर कार्यरत था।

3 . कार और बाइक की टक्कर में 7 की मौत

महाराष्ट्र | Dindori Road Accident : महाराष्ट्र के नासिक जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सात लोगों की जान ले ली। डिंडोरी कस्बे के समीप वाणी-डिंडोरी मार्ग पर बुधवार रात एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरे। घटना की जानकारी रात करीब 11:57 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 .Bhopal News : कोलार में फटा नया स्मार्ट मीटर, लोगों में दहशत……

भोपाल। Bhopal News :  राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक नया स्मार्ट मीटर फटने से हड़कंप मच गया। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोलार में लगे एक स्मार्ट मीटर में अचानक जोरदार धमाका हुआ और वह फट गया। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि लोग सहम गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इस तरह से मीटर फटते नहीं देखा था, जिससे वे काफी डरे हुए हैं।

5 . Kondagaon News : महिला जनपद सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस तलाश में जुटी…

कोंडागांव : Kondagaon News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फरसगांव जनपद पंचायत की एक 45 वर्षीय महिला सदस्य पिछले आठ दिनों से लापता है. उनके अचानक गायब होने से परिवार और स्थानीय प्रशासन दोनों चिंतित हैं.जानकारी के अनुसार, फरसगांव जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम (45 वर्ष) 9 जुलाई की दोपहर करीब 3:30 बजे अपने घर से बिना किसी को बताए निकली थीं. परिजनों के मुताबिक, उन्होंने बाद में फोन कर बताया कि वह जिला अस्पताल इलाज के लिए जा रही हैं. हालांकि, इसके बाद से न तो वह घर लौटीं और न ही उनसे कोई संपर्क हो पाया. उनका फोन नंबर भी पिछले आठ दिनों से स्विच ऑफ आ रहा है.

6 . रायपुर में पकड़ा गया लाखों का नेपाली गांजा, नशे में धुत तस्कर बिलासपुर के बजाय पहुंचा यहां….

रायपुर : Breaking News : रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम ब्रांच विंग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹4 लाख मूल्य का विदेशी गांजा जब्त किया है. यह गांजा नेपाल से भारत लाया गया था और इसे बिलासपुर ले जाने की फिराक में था, लेकिन नशे में धुत तस्कर गलती से रायपुर पहुंच गया.जोनल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महानिरीक्षक सह प्रमुसुआयुक्त, रेसुब, बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर (CIB, रायपुर) ने अपनी टीम और आबकारी विभाग के निरीक्षक वैभव मित्तल के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान, प्लेटफॉर्म नंबर 1 के दुर्ग छोर के पास एक व्यक्ति को दो बैगों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया.

7 . बगल में बेटी की लाश, मां ने प्रेमी संग बनाए संबंध : दिल दहला देने वाली स्टोरी…

लखनऊ | Crime News :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक छह साल की मासूम बच्ची की हत्या उसकी अपनी माँ और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। पुलिस की पूछताछ में हुए सनसनीखेज खुलासे ने सबको चौंका दिया है।पुलिस के अनुसार, बच्ची की माँ, रोशनी, और उसका प्रेमी, उदित, घर में आपत्तिजनक हालत में थे तभी मासूम बेटी सोना ने उन्हें देख लिया। सोना ने धमकी दी कि वह यह सब अपने पिता को बता देगी। पकड़े जाने के डर से, रोशनी और उदित ने मिलकर मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी।मामले की गंभीरता यहीं खत्म नहीं होती। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद भी दोनों दरिंदों ने शव के पास ही घिनौना कृत्य किया। इसके बाद वे एक होटल में गए और पार्टी भी की। नशे की हालत में ही उन्होंने अपने इस जघन्य अपराध का आरोप सोना के पिता शाहरुख पर मढ़ने की साजिश रची, ताकि वे खुद बच सकें।

8 . CG Assembly Monsoon Session : विधानसभा में खाद संकट पर हंगामा…..

रायपुर। CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन खाद संकट का मुद्दा गरमा गया, और विपक्षी दल ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम को जमकर घेरा। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने पहले गर्भगृह में “खाद की कालाबाजारी बंद करो” के नारे लगाए और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में खाद की कमी का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जून तक के भंडारण और भविष्य की आपूर्ति योजना पर सवाल किए।

9 . डरा रहा जापानी इंसेफेलाइटिस :बस्तर में तेजी से बढ़ रहा मामला, अब तक 19 मामले हो चुके है दर्ज

जगदलपुर:Japanese Encephalitis छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून की शुरुआत के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासकर मलेरिया, डेंगू और जापानी बुखार (जेई) जैसे बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। जापानी इंसेफेलाइटिस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 के शुरुआती साढ़े छह महीनों में बस्तर संभाग से अब तक 19 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 मामले बस्तर जिले से, 3 बीजापुर से और 3 अन्य जिलों से हैं। अब तक लोहांडीगुड़ा और केसलूर इलाके में 2 मरीजों की मौत भी हुई है, हालांकि इन दोनों मौतों की अंतिम जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

10 . शहर की आन, बान, शान अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर एक बार फिर बनेगा रिकार्ड, विश्वभर में घर-घर होगा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

सीहोर। सावन मास में आगामी 23 जुलाई का आने वाली शिवरात्रि पर विश्व भर के सभी श्रद्धालुओं के द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन का आयोजन किया जाएगा। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने छत्तीसगढ के कोरबा में आयोजित शिव महापुराण के माध्यम से यह संदेश दिया गया था कि सावन के पवित्र मास में बुधवार को मासिक शिवरात्रि पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक किया जाएगा। सामूहिक रूप से किसी आराध्य की पूजा का तत्काल फल मिलता है। पूर्व में भी देश ही नहीं विश्व में भी श्रद्धालुओं के द्वारा करोड़ों पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन किया गया था, इस साल उससे दूगना उत्साह दिखाई दे रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories