Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Stabbing : सरकारी स्कूल में 11 साल का बच्चा चाकू लेकर पहुंचा, कहा – “मैं सबको मार दूंगा”

Stabbing : फिंगेश्वर, गरियाबंद | गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के सरकड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कक्षा में पढ़ने वाला एक 11 वर्षीय छात्र लगातार चाकू लेकर स्कूल पहुंच रहा था। छात्र न सिर्फ चुपचाप चाकू लाता, बल्कि कई बार कक्षा में उसे लहराकर अन्य बच्चों को डराता भी था। स्थिति तब गंभीर हो गई जब उसने कक्षा के दौरान धमकी दी, “मैं सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा।” इसके बाद शिक्षकों ने तत्काल सतर्कता बरती और बच्चे का वीडियो बनाकर सबूत के रूप में सहेज लिया। यह वीडियो अधिकारियों को सौंपा गया है।

भय का माहौल, बच्चों और अभिभावकों में दहशत

घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल बन गया है। छात्रों के माता-पिता गहरे चिंता में हैं और कई अभिभावकों ने स्कूल जाकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। गांव के लोग भी इस बात से हैरान हैं कि इतनी कम उम्र का बच्चा इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है।

Read More : Stabbing : Chhattisgarhi Festival : छत्तीसगढ़िया अस्मिता के रंग म रंगेगा भिलाई, 20 जुलाई के ‘जबर हरेली रैली’ म गूंजेगा संस्कृति, भाखा अउ परंपरा.

मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल

गांववासियों और स्कूल स्टाफ ने मांग की है कि बच्चे की मानसिक स्थिति की गहन जांच की जाए। यदि आवश्यक हो, तो उसकी मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराई जाए ताकि उसे सही मार्ग पर लाया जा सके। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अन्य बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।

प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट

स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इस मामले की जानकारी स्थानीय शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन को भेज दी है। अधिकारियों के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू की गई है। यदि छात्र के व्यवहार में आपराधिक प्रवृत्ति पाई जाती है, तो उसे विशेषज्ञ निगरानी में रखा जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories