Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Smartworks IPO : घाटे में चल रही कंपनी की जोरदार एंट्री, पहले ही दिन 7% की बढ़त

Smartworks IPO : नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार में एक अनोखी शुरुआत देखने को मिली जब Smartworks Coworking Spaces ने अपने आईपीओ की दमदार लिस्टिंग की। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹436.10 और एनएसई पर ₹435 पर सूचीबद्ध हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹407 से क्रमश: 7.15% और 6.9% अधिक रहे।

IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स
Smartworks का ₹583 करोड़ का यह आईपीओ निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। इसमें ₹445 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹138 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था। इसे कुल 13.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

  • क्यूआईबी (संस्थागत निवेशक): 24.92 गुना आवेदन

  • एनआईआई (गैर-संस्थागत निवेशक): 23.68 गुना आवेदन

  • खुदरा निवेशक: 3.69 गुना आवेदन

  • कर्मचारी कोटा: 2.51 गुना भरा गया

Read More : Gold Smuggling Case : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को एक साल जेल, पूरी सजा के दौरान नहीं मिलेगी जमानत

कंपनी का बिजनेस मॉडल और ग्राहक आधार
Smartworks भारत के प्रमुख महानगरों में हाई-टेक प्रीमियम ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराता है। मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1.69 लाख से ज्यादा सीट्स और 700 से अधिक कॉर्पोरेट क्लाइंट्स का नेटवर्क है, जो इसके मजबूत B2B बिजनेस मॉडल को दर्शाता है।

ऑपरेशनल लेवल पर प्रदर्शन
हालांकि कंपनी मुनाफे में नहीं है, फिर भी इसका परिचालन प्रदर्शन निवेशकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। वित्त वर्ष 2024-25 में ₹63 करोड़ का घाटा रहा, लेकिन EBITDA में 30% सालाना वृद्धि के साथ यह ₹857 करोड़ पहुंच गया।

Read More : Gangster : पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर की आईसीयू में गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

IPO से मिली राशि का उपयोग
कंपनी आईपीओ से मिली पूंजी का उपयोग कर्ज चुकाने, नए ऑफिस लोकेशन शुरू करने और भविष्य के विस्तार में करेगी। कंपनी की क्लाइंट रिटेंशन रेट भी मजबूत है, जिससे इसके दीर्घकालिक ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर दिखती हैं।

विशेषज्ञों की चिंता
बाजार विश्लेषकों को कंपनी के ऊंचे वैल्यूएशन और लगातार घाटे को लेकर कुछ चिंताएं हैं। फिर भी, टेक्नोलॉजी-फोकस्ड अप्रोच और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोटेंशियल के कारण निवेशकों का भरोसा कायम है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories