इंदौर। Road Accident : शनिवार देर रात खजराना ब्रिज पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। आयशर कंपनी की बस (MP09 DQ 8083) बंगाली चौराहे से रोबोट स्क्वायर की ओर जा रही थी, तभी करीब 2 बजे ब्रिज से उतरते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 9 लोग सवार थे।
Road Accident : इस दुर्घटना में एक व्यक्ति बस के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत रेस्क्यू कर ICU में भर्ती किया गया है। अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही एमआईजी थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से बस के नीचे दबे व्यक्ति को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे वह संतुलन खो बैठी, पोल से टकराई और पलट गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।