Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Raipur News : शराबी चालकों की खैर नहीं! रायपुर पुलिस की सड़कों पर नशे पर सर्जिकल स्ट्राइक

Raipur News : रायपुर | रायपुर पुलिस ने विगत रात्रि शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया। यह चेकिंग अभियान श्रीराम मंदिर के सामने, फुंडहर चौक, एवं तेलीबांधा थाना चौक में बैरिकेटिंग लगाकर किया गया। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 07 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। सभी चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया। अल्कोहल सेंसर उपकरणों से जांच के बाद उन्हें पकड़ा गया।

वर्ष 2025 में अब तक 890 शराबी चालकों पर हुई कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि 2025 में अब तक कुल 890 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्रंक एंड ड्राइव की कार्यवाही की जा चुकी है। यह अभियान शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शराब सेवन के पश्चात वाहन न चलाएं, और नियमों का पालन कर स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पुलिस का सन्देश:

“शराब पीकर वाहन न चलाएं—यह आपके लिए और अन्य लोगों के लिए खतरा है। निरंतर अभियान जारी रहेगा।”

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories