रायपुर। B.Ed परीक्षा में लापरवाही : छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को आयोजित B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षाओं में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कई अभ्यर्थियों को समय से पहले गेट बंद कर दिए जाने की वजह से परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा।
B.Ed परीक्षा में लापरवाही : अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे तय समय से पहले केंद्र पहुंचे थे, लेकिन परीक्षा केंद्र के गेट निर्धारित समय से पहले ही बंद कर दिए गए थे, जिससे वे अंदर नहीं जा सके। परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने से अभ्यर्थियों का पूरा शैक्षणिक वर्ष दांव पर लग गया है।
गौरतलब है कि B.Ed परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 तक और D.El.Ed परीक्षा अपरान्ह 02:00 से 04:15 तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षा केंद्र प्रबंधन की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
इस घटना ने न सिर्फ प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि प्रभावित अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर चिंता भी गहरा दी है। अब देखना होगा कि परीक्षा संचालन संस्था इस मामले में क्या कदम उठाती है।