Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

MP Top 5 Breaking : एमपी की सुबह की पांच बड़ी खबरें…..

MP Top 5 Breaking : मध्यप्रदेश से आज की पांच बड़ी खबरें

1. शिक्षा की राह अब होगी आसान: एमपी के 4.30 लाख छात्रों को आज मुफ्त साइकिल

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज प्रदेश के कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने वाले करीब 4 लाख 30 हजार छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित करेंगे। इस योजना पर 195 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सहूलियत देना और बालिकाओं को सशक्त बनाना है। इससे छात्रों की उपस्थिति दर भी बढ़ने की उम्मीद है।

2. सावन में भक्ति के संग यात्रा भी आसान: भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

भोपाल। सावन मास के श्रद्धालुओं को राहत देते हुए आज से भोपाल-उज्जैन के बीच विशेष ट्रेन की शुरुआत हो रही है। गाड़ी संख्या 09313 10 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन भोपाल से रात 2:15 बजे चलेगी और उज्जैन से रात 9 बजे लौटेगी। भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

3. सीएम मोहन का विदेशी दौरा: MP को बनाएंगे निवेश का ग्लोबल हब

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विदेशी उद्योगपतियों से संवाद, व्यवसायिक बैठकों में भागीदारी और मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे। इस दौरे का मकसद राज्य में वैश्विक निवेश को आकर्षित करना है।

4. उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थ्री लेयर सुरक्षा, 80 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं

उज्जैन। श्रावण मास में महाकालेश्वर की 6 सवारी को लेकर प्रशासन ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 3 ड्रोन और सिविल ड्रेस में तैनात बल सुरक्षा की निगरानी करेंगे। 14 जुलाई को वैदिक उद्घोष थीम पर पहली सवारी निकलेगी। साथ ही महाकाल लोक में डेढ़ माह तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें देशभर के ख्यात कलाकार भाग लेंगे।

5. मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी, 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। 17 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दमोह में 9 घंटे में 4 इंच बारिश, जबकि भोपाल, इंदौर, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर समेत 21 जिलों में बारिश दर्ज की गई। नरसिंहपुर, गुना, श्योपुर में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

डीके शिवकुमार के एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर, 5 जवान घायल, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री….

मंड्या/श्रीरंगपटना। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रविवार को...

Related Articles

Popular Categories