Manisha Suicide Case Baghpat : दहेज उत्पीड़न का आरोप, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप | पति, सास-ससुर, देवरों पर एफआईआर
राठौड़ा (बागपत)। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के राठौड़ा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय विवाहिता मनीषा ने कथित रूप से दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मनीषा ने अपने हाथों और पैरों पर उन लोगों के नाम लिख दिए जिन्हें वह अपनी मौत का जिम्मेदार मानती थी। साथ ही उसने एक वीडियो सुसाइड नोट भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
हाथ-पैर पर लिखा: “मेरी मौत के जिम्मेदार कुंदन, सास-ससुर, दीपक और विशाल”
मृतका के भाई हार्दिक ने बताया कि मनीषा की शादी 2023 में दादरी (गौतमबुद्ध नगर) निवासी कुंदन से हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल सहित दहेज दिया गया था, परंतु ससुराल पक्ष की मांग एक थार गाड़ी की थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर मनीषा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
परिवार वालों का आरोप है कि मनीषा को लंबे समय तक भूखा-प्यासा रखा गया और कमरे में बंद कर मारपीट की गई। हाल ही में पति और देवरों ने गांव में पंचायत बुलाकर तलाक का दबाव डाला और जान से मारने की धमकी दी।
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, लिखा सुसाइड नोट
मनीषा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने हाथों-पैरों पर लिखा:
“मेरी मौत के जिम्मेदार कुंदन, सास-ससुर, देवर दीपक और विशाल हैं। इन्होंने मुझे मार-मारकर मेरी जिंदगी तबाह कर दी।”
वीडियो में मनीषा ने बताया कि कैसे उसे कई बार धमकी दी गई और उसे बार-बार तलाक देने को मजबूर किया गया। यह भी बताया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि मृतका के शरीर पर सुसाइड नोट और वीडियो जब्त कर लिया गया है। फिलहाल ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिजन बोले: “इंसाफ चाहिए, बेटी की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए”
मृतका के पिता व भाई ने मांग की है कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मनीषा को न्याय दिलाया जाए। पूरे गांव में इस घटना को लेकर रोष और शोक का माहौल है।