उज्जैन (मध्यप्रदेश)। Mahakal Shringar Aarti : श्रावण मास की पंचमी पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर तड़के पारंपरिक भस्म आरती और श्रृंगार दर्शन का दिव्य आयोजन हुआ। ब्रह्म मुहूर्त में महाकाल को भस्म से श्रृंगारित कर भव्य आरती की गई, जिसे देखने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे।
Mahakal Shringar Aarti : मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने सबसे पहले पंचामृत से भगवान महाकाल का अभिषेक किया, इसके बाद चंदन, फूलों और भस्म से उनका दिव्य श्रृंगार किया गया। धूप, दीप और शंखध्वनि के साथ हुई भस्म आरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने आरती के बाद भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कई श्रद्धालु रातभर मंदिर परिसर में इंतज़ार करते दिखे ताकि उन्हें भस्म आरती का दुर्लभ दृश्य देखने को मिल सके। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
श्रावण मास के चलते महाकाल मंदिर में अगले कुछ दिनों तक विशेष आयोजन होंगे। त्रयोदशी और पूर्णिमा को बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।