कोरबा। Korba News : छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में आधी रात एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक निजी होटल ‘टॉप इन टाउन’ में घटी, जहां मेडिकल ट्रेनिंग पर आई महिला डॉक्टर ठहरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सफाईकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
Korba News : जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले से चार डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा में ट्रेनिंग के लिए आए थे और होटल में रुके थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दो डॉक्टर लौट गए थे, जबकि दो महिला डॉक्टर होटल में अलग-अलग कमरों में ठहरी थीं।
बीती रात करीब 2 बजे होटल का सफाईकर्मी राजा खड़िया खिड़की के रास्ते एक महिला डॉक्टर के कमरे में घुस गया। वह डॉक्टर के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन डॉक्टर की हिम्मत और चीख-पुकार के चलते वह डरकर भाग निकला।
घटना की जानकारी तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल का सीसीटीवी खंगालने पर आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सफाईकर्मी राजा खड़िया के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना से होटल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को मेडिकल सहायता के साथ-साथ काउंसलिंग भी मुहैया कराई गई है।